पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह भी रहे मौजूद धामी के साथ 8 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत में ली शपथ पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली…. देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समते तमाम दिग्गज बीजेपी नेता उपस्थित रहे….. सीएम धामी के साथ 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली….. इनमें सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन रामदास और सौरभ बहुगुणा शामिल हैं….शपथ ग्रहण से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर पहुंचे….. यहां उन्होंने दर्शन-पूजन और आरती में हिस्सा लिया…. बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़े गए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी…. हालांकि, सीएम धामी खुद अपनी सीट पर चुनाव हार गए थे लेकिन फिर भी पार्टी ने उन्हें सीएम बनाकर उन पर भरोसा जताया है