मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI

मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI

शराब पॉलिसी को लेकर ये बड़ी कार्रवाई

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की टीम पहुंची … CBI की ये कार्रवाई दिल्ली सरकार के एक्साइज पॉलिसी को लेकर हुई है … दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था. इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं. दरअसल, दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन है. 

सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम

CBI ने FIR दर्ज में सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम दर्ज किये है..जिसमे एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा। शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की, सूत्रों के मुताबिक इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं।

सिसोदिया के घर के बाहर लगी 144

सिसोदिया के घर CBI के छापे की खबर सामने आते ही बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर पहुंच गए। हालांकि, इन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और सिसोदिया के घर के आस-पास धारा 144 लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *