दस निजी अस्पतालों पर मरीजों की भर्ती पर लगी रोक, फायर एनओसी नहीं होने पर कार्रवाई

कटनी शहर के दस निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है यह कार्रवाई अस्पतालों में फायर एनओसी नहीं होने के कारण की गई है,,, इस कार्रवाई के बाद से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है आपको बता दे कि 10 निजी अस्पतालों की सूचि भी जारी कर दी गई.बता दे कि कलेक्टर के निर्देश पर शहर के अस्पतालों की खामिया उजागर हुई है डाॅक्टरों का प्रतिनिधि मंडल कार्रवाई के विरोध में स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल के साथ जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिला है स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फायर सेफ्टी नहीं होने पर अस्पतालों के पंजीयन को निरस्त करने की कार्रवाई की गई वहीं C.M.H.O डॉक्टर प्रदीप मुड़िया ने 10 निजी अस्पतालों को चिन्हित कर सूची जारी कर दी गई है बता दे कि इन दस अस्पतालों में नव जीवन हॉस्पिटल, ओम शांति अस्पताल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, श्री राम मल्टी अस्पताल, डॉ रुपा लालवानी हॉस्पिटल, डॉ.हरचन्दानी हॉस्पिटल, डॉक्टर रंजन हॉस्पिटल शामिल है।