केदारनाथ, 17 May, केदारनाथ धाम में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया I इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पीछे का हिस्सा टूट गया. गनीमत ये रही कि विमान सवार सभी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा I सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं, जानकारी के मुताबिक जिस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई वह ऋषिकेश एम्स का था, जो कि मरीज को लेने केदारनाथ पहुंचा था I लेकिन हेलीपैड से करीब 20 किमी. पहले इसकी इमरजेंसी लैडिंग करवानी पड़ी, उसी दौरान विमान अनियंत्रित होकर गिर गया और इसके पीछे का हिस्सा टूट गया, बता दें कि ऋषिकेश एम्स में मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है, ये विमान केदारनाथ एक मरीज को लाने के लिए पहुंचा था I जानकारी के मुताबिक, इसमें दो डॉक्टर और एक पायलट मौजूद थे, सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले भी केदारनाथ में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी I