• Wed. Jun 18th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ कि वापसी, नए अंदाज में प्रसारित होगी ‘तुलसी’ और ‘मिहिर’ की कहानी

May 17, 2025

मुंबई, 16 मई , भारत के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो का नाम लें तो एकता कपूर की ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ लिस्ट में टॉप पर आती है। हिट शो नए अंदाज में फिर से प्रसारित होने जा रहा है। 20-भाग की मिनी मूवी सीरीज के रूप में जियो हॉटस्टार पर यह प्रसारित होगी। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह सीरीज आज के दर्शकों के साथ पुराने दर्शकों को जोड़ती है। निर्माता एकता कपूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जब हमने दो दशक पहले ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह भारत की टेलीविजन विरासत का इतना अहम हिस्सा बन जाएगा। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर’ के साथ, हमारा इरादा मूल सीरीज के सबसे शानदार पलों को नए फॉर्मेट में फिर से देखना है।” उन्होंने बताया, “यह उन किरदारों, भावनाओं और कहानियों के लिए एक सम्मान की तरह है, जो गहराई से इसके साथ जुड़े हुए हैं। हम पुराने और नई पीढ़ी के लिए जियो हॉटस्टार पर नए सफर को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले रोनित रॉय ने कहा, “मैं उत्साहित हूं कि जियो हॉटस्टार इस टाइमलेस स्टोरी को नए और रचनात्मक तरीके से जीवंत करने जा रहा है। लोगों के दिलों के इतने करीब की कहानी को पुराने प्रशंसकों और नए दर्शकों से जुड़ते हुए देखना अद्भुत है। मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” मिहिर विरानी की भूमिका निभाने वाले अमर उपाध्याय ने कहा, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर’ के जरिए उस दुनिया में वापस जाना किसी पुराने फोटो एल्बम को पलटने जैसा है। यह रीक्रिएट करने के बारे में नहीं है, बल्कि उन पलों को फिर से जीने के बारे में है, जिसने इतने सारे दिलों पर छाप छोड़ी।” 3 घंटे की मिनी फिल्म हर शुक्रवार को जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।