• Sat. Oct 18th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ से सभी राज्‍यों को मिल रहा लाभ : सीएम मोहन यादव

May 23, 2025

नर्मदापुरम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 103 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस योजना के तहत 26 करोड़ रुपए की लागत से नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सिंह, राज्‍यसभा सांसद माया नारोलिया, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी राज्‍य के साथ भेदभाव नहीं किया है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक अपनी सरकार हो तो ठीक नहीं हो तो ठीक, इस योजना का लाभ सभी राज्‍यों को मिला है। आखिरकार विकास देश का ही हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि जैसा कि हमने देखा है, विद्युतीकरण और नई रेलवे लाइनों की शुरुआत के कारण सभी डीजल इंजन गायब हो गए हैं। हालांकि, अब बदलते समय के साथ रेलवे के विकास की गति तेज हो गई है। मीटर गेज से ब्रॉड गेज में जाने में 100 साल लग गए। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर वीआईपी हॉल, यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, शीतल पेयजल सहित तमाम सुविधाएं हैं। स्‍थानीय निवासी अजय रतनानी ने कहा कि नर्मदापुरम स्‍टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक बनाने के लिए पीएम मोदी का धन्‍यवाद करते हैं। पिछले 50 सालों से रेलवे का विकास नहीं हुआ था, वह पिछले 10 सालों में साकार हो गया। पीएम मोदी का सपना है कि एयरपोर्ट की तरह ही अमृत योजना के तहत रेलवे स्‍टेशन का भी विकास हो, वह पूरा हो रहा है। इसके लिए मैं पीएम और मुख्‍यमंत्री का धन्‍यवाद करना चाहूंगा। वहीं, डॉ. राहुल चौहान ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अब स्‍टेशन पर हाईटेक सुविधाएं यात्रियों को मिल रही हैं। सौंदर्यीकरण बहुत अच्‍छा हुआ है। वहीं, निशिता ने बताया कि पहले इस स्‍टेशन पर सुविधाओं का अभाव था, जो इस योजना से पूरा हो सका है।