• Fri. Oct 17th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

विश्व तंबाकू निषेध दिवस : लोगों से सीकर को नशामुक्‍त बनाने की अपील

May 31, 2025

सीकर, राजस्‍थान के सीकर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने शिक्षा नगरी सीकर को नशामुक्त बनाने की आमजन से अपील की। नगर परिषद और एसआरकेपीएस संस्था की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पिपराली स्वास्थ्य केंद्र के सीएमओ डॉ. अजीत, कल्याण मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रामरतन यादव व नगर परिषद राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया। नगर परिषद राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी ने कहा कि जिस प्रकार से छात्र-छात्राओं और युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है, वह बड़ा ही चिंता का विषय है। इस पर हम सबको मिलकर प्रयास कर अंकुश लगाना होगा। तंबाकू के सेवन से कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि दुकानदार नियमानुसार लाइसेंस लेकर ही तंबाकू पदार्थ का विक्रय करें। अगर बिना लाइसेंस के कोई तंबाकू पदार्थ का विक्रय करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नगर परिषद व जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रमोद सोनी ने कहा कि इसके साथ ही शिक्षा नगरी के रूप में पहचान रखने वाले सीकर पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड इलाके को बड़ी संख्या में स्कूल और कोचिंग इंस्टिट्यूट होने के चलते प्रतिबंधित जोन घोषित किया गया है। इन इलाकों में तंबाकू उत्पादों के लिए लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर इन इलाकों में कोई दुकानदार तंबाकू बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जागरूकता फैलाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। उल्‍लेखनीय है कि प्रति वर्ष 31 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन और उसके साझेदार विश्व भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते हैं। इसमें तंबाकू के उपयोग से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में बताया जाता है।