• Tue. Oct 21st, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति चुने जाने पर ली जे-म्यांग को दी बधाई

Jun 4, 2025

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति चुने जाने पर ली जे-म्यांग को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की इच्छा जताई। डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) के उम्मीदवार ली जे-म्यांग बुधवार को नए राष्ट्रपति चुने गए। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कोरिया गणराज्य का राष्ट्रपति चुने जाने पर ली जे-म्यांग को बधाई। हम भारत-कोरिया गणराज्य विशेष रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने और इसे मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने को लेकर तत्पर हैं।” 2022 में पिछले चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति यूं सुक योल से एक प्रतिशत से भी कम अंतर से हारने के बाद ली की जीत एक शानदार वापसी है। यूं सुक योल के बीते साल दिसंबर में मार्शल लॉ लागू करने के प्रयास ने ली के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ किया। लेकिन, इसने देश में राजनीतिक विभाजन को और गहरा कर दिया। साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका की टैरिफ नीतियों से लेकर उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु हथियार कार्यक्रम तक की कई चुनौतियों को बढ़ा दिया। सभी वोटों की गिनती के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के ली ने 49.42 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि उनके कंजरवेटिव पीपल पावर पार्टी (पीपीपी) के प्रतिद्वंद्वी किम मून-सू को 41.15 प्रतिशत वोट मिले। इस बीच, भारत और दक्षिण कोरिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को 2015 में ‘विशेष रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा दिया गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा की थी। इसके अलावा, जुलाई 2018 में तत्कालीन दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन की भारत यात्रा के अवसर पर दोनों देशों एक बयान जारी किया था, जिसमें ‘जनता, समृद्धि, शांति और हमारे भविष्य के लिए दृष्टिकोण’ की रूपरेखा पर जोर दिया गया था। हालांकि, 2019 में पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया का दौरा किया और योनसेई विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान, उन्होंने गिम्हे शहर को एक बोधि वृक्ष का पौधा भेंट किया और अंतरराष्ट्रीय सहयोग तथा वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सियोल शांति पुरस्कार प्राप्त किया।