
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली 3 से 5 दिसंबर 2025 तक एक ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनेगी, जब यहां पहली बार ग्लोबल पायथनोवा पायथियन गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इस बहुआयामी सांस्कृतिक आयोजन की जानकारी पायथियन काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और पायथियन गेम्स के संस्थापक बिजेन्दर गोयल ने प्रेस वार्ता में दी।
गोयल ने बताया कि यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पायथियन गेम्स को मजबूती देने के लिए जल्द ही परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करेगा।
खास बात यह है कि इस आयोजन को रूस की इंटरनेशनल डेल्फिक कमेटी, ग्रीस की इक्युमेनिकल डेल्फिक यूनियन और साइप्रस सरकार का औपचारिक समर्थन प्राप्त है, जिससे इसकी वैश्विक साख और भी मज़बूत हुई है।
गौरतलब है कि पारंपरिक खेल आयोजनों के उलट, मॉडर्न पायथियन गेम्स एकमात्र ऐसा वैश्विक मंच है जो कला, संस्कृति, विरासत, पारंपरिक खेलों और रचनात्मक तकनीक को एक साथ जोड़ता है। गोयल ने कहा, “विभिन्नताओं से भरी इस दुनिया में पायथियन गेम्स, संस्कृति के ज़रिए एकता का अद्वितीय वैश्विक मंच प्रस्तुत करते हैं।”