• Sat. Oct 18th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

महाराष्ट्र: सुधाकर बडगुजर के बीजेपी में शामिल होने पर सस्पेंस, चंद्रशेखर बावनकुले बोले- मुझे कोई जानकारी

Jun 17, 2025

नहीं मुंबई, महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री और बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सुधाकर बडगुजर को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। अटकलें हैं कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता सुधाकर बडगुजर मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। इसको लेकर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उन्हें सुधाकर बडगुजर के बीजेपी में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है। चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने बयान में कहा, “सुधाकर बडगुजर के पार्टी में शामिल होने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमारे यहां पार्टी में शामिल करने का निर्णय स्थानीय नेतृत्व, स्थानीय विधायक और सांसद की सहमति के बाद ही होता है।” उन्होंने कहा, “नासिक में स्थानीय पदाधिकारी इस प्रवेश के खिलाफ हैं। चुनाव में सिर्फ 6 महीने बचे हैं, ऐसे में जब हम एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो असहमति होना स्वाभाविक है। नासिक में उनके प्रति भावना एक जैसी ही है।” शिवसेना नेता बबन घोलप के बीजेपी में आने की चर्चाओं पर बावनकुले ने कहा, “घोलप से जुड़ी किसी भी संभावित राजनीतिक चर्चा पर अभी तक उनसे कोई संवाद नहीं हुआ है। अगर मुंबई जाकर इस विषय पर बातचीत होती है तो कुछ निर्णय हो सकता है, लेकिन फिलहाल मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।” महाराष्ट्र की राजनीति में सुधाकर बडगुजर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कयास लगाया जा रहा है कि वो मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ शिवसेना के बबन घोलप, कांग्रेस और अन्य दलों के दर्जनों पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हैं। फिलहाल चंद्रशेखर बावनकुले के बयान के बाद सुधाकर बडगुजर के बीजेपी ज्वाइन करने पर सस्पेंस है। चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बरसात के मौसम में फसलों के नुकसान पर भी प्रतिक्रिया दी। बावनकुले ने बताया कि स्थिति की समीक्षा पिछली कैबिनेट बैठक में की गई थी और मंगलवार की कैबिनेट बैठक में भी चर्चा की जाएगी। सरकार जल्द ही पंचनामा कराकर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करेगी।