• Sat. Oct 18th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, ‘अच्छी’ श्रेणी में पहुंची एयर क्वालिटी

Jul 17, 2025

नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हो रही बारिश के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच, बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक भी अच्छी श्रेणी में पहुंच गया है। एक्यूआई में आई गिरावट के चलते लोगों को राहत की सांस मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में जुलाई के तीसरे सप्ताह में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश ने न सिर्फ मौसम को सुहावना बना दिया है, बल्कि वायु गुणवत्ता सूचकांक को भी बेहतर बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 जुलाई से लेकर अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दिल्ली में एक्यूआई ज्यादातर स्थानों पर ‘अच्छी’ श्रेणी में है। 17 जुलाई को सुबह दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई। डीयू (डीटीयू) में सबसे अच्छा एक्यूआई 37 रिकॉर्ड किया गया, जबकि बुराड़ी क्रॉसिंग में 48 रहा। इसके अलावा, चांदनी चौक (68), लोदी रोड (56), अलिपुर (61), नरेला (74), और नेहरू नगर (65) जैसे क्षेत्रों में भी एक्यूआई ‘अच्छा’ रहा। हालांकि, मुंडका में एक्यूआई 133 और आनंद विहार में 78 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ से ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। वहीं, नोएडा के सेक्टर-62 और सेक्टर-1 में एक्यूआई 65 और 64 रहा, जो ‘अच्छी’ श्रेणी में आता है, लेकिन सेक्टर-125 का एक्यूआई 141 रिकॉर्ड हुआ, जो ‘मध्यम’ स्तर पर है। गाजियाबाद के लोहानी (101) और संजय नगर (109) में एक्यूआई थोड़ा बढ़ा हुआ पाया गया, जबकि वसुंधरा (66) और इंदिरापुरम (70) में एक्यूआई संतोषजनक रहा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट के अनुसार, 17 से 22 जुलाई तक राजधानी दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।