• Tue. Oct 21st, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा: लोकसभा में अमित शाह देंगे जवाब, पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना

Jul 29, 2025

नई दिल्ली, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में दूसरे दिन भी विशेष चर्चा जारी रहेगी। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस विषय पर बयान देंगे। अमित शाह दोपहर 12 बजे सदन को संबोधित करेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी पुष्टि की। गृह मंत्री अमित शाह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पहले दिन की चर्चा के दौरान विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों पर जवाब दे सकते हैं। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16 घंटे की चर्चा की शुरुआत की थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राज्यसभा में भी मंगलवार को चर्चा की शुरुआत की जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा की शुरुआत करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी राज्यसभा में होने वाली चर्चा में भाग लेंगे। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस की तरफ से बहस की शुरुआत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा में भाग लेने की संभावना है। वह मंगलवार शाम लगभग 7 बजे संसद के किसी भी सदन को संबोधित कर सकते हैं। फिलहाल, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष ने बिहार के एसआईआर मुद्दे पर हंगामा किया था। इसके कारण सदन बाधित हुआ। विपक्ष के सदस्यों ने संसद परिसर में भी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसद मंगलवार सुबह 10:30 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मकर द्वार पर पहुंचे। उन्होंने बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में पारदर्शिता और सत्यापन प्रक्रिया पर सवाल उठाए। इससे पहले सोमवार को भी बिहार में चल रहे एसआईआर और सार्वजनिक महत्व के अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी थी।