• Sat. Oct 18th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

CM डॉ. मोहन यादव ने सीहोर को दी औद्योगिक सौगात, 2 हजार करोड़ की इकाइयों का किया भूमिपूजन

Aug 2, 2025

सीहोर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 2,000 करोड़ रुपये की लागत वाली औद्योगिक इकाइयों की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने 1,620 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन करते हुए छह अन्य इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र भी सौंपे, जिनसे अतिरिक्त 33.85 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से जिले में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और कुल 1,165 लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

इन क्षेत्रों में होंगी प्रमुख औद्योगिक गतिविधियां:

• झिलेला गांव: यहां वान्यावेदा ग्रीन्स कंपनी 20.02 हेक्टेयर भूमि पर 115 करोड़ रुपये की लागत से खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाएगी, जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा।
• बड़ियाखेड़ी फेज-2: बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा. लि. देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माता इकाई 400 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित करेगी, जिससे 350 रोजगार सृजित होंगे।
• जहांगीरपुरा: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लिमिटेड 888 करोड़ रुपये के निवेश से एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जो 394 लोगों को रोजगार देगी।
• बड़ियाखेड़ी: श्रीकृष्णा इंडस्ट्रीज 3 करोड़ रुपये के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाएगी, जिससे 10 लोगों को रोजगार मिलेगा।

आशय पत्र वितरण से और बढ़ेगा निवेश

मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिन छह कंपनियों को भूमि आवंटन के आशय पत्र सौंपे, उनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल हैं। इन इकाइयों से 311 अतिरिक्त रोजगार के अवसर बनने की संभावना है। CM मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रदेश सरकार निवेश को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। सीहोर अब उद्योगों का नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।”