• Thu. Oct 30th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में आपदा के बाद राहत कार्य तेज, जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही मदद

Aug 31, 2025

रुद्रप्रयाग,उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्य जारी है। इस बीच, रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री इकट्ठा की जा रही है। जिला पूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कर वाहनों और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाए जा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्ति विभाग द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। जहां दूध, सब्जी जैसी सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही, वहां विभागीय स्तर पर ग्रामीणों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। राहत सामग्री को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “स्थिति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक बड़ी आपदा है और कई लोग लापता हैं। आपदा के कारण रास्ते भी बंद हैं और प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के जरिए रसद सामग्री भेजी जा रही है। साथ ही जनरेटर भेजकर शीघ्र नेटवर्क सेवा बहाल करने का भी प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि सरकार से विधायक निधि को आपदा के अनुरूप संशोधित करने की अपील की गई है। साथ ही स्वयंसेवक सेवक संघ द्वारा भी इन क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, क्षेत्र में बीमार और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीतू नेगी ने कहा कि बांगर क्षेत्र में आई आपदा के बाद शासन-प्रशासन द्वारा निरंतर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। हालांकि, आपदा के कारण सड़कों की स्थिति खराब है, लेकिन सड़कों को खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं।