• Thu. Oct 16th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

एसएससी जीडी पीईटी 2025 के परिणाम जारी, 3.94 लाख उम्मीदवारों में से योग्य अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट

Oct 14, 2025

नई दिल्ली, कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ‘एसएससीडॉटजीवोवीडॉटइन’ पर जाकर देख सकते हैं। आयोग के अनुसार, पीईटी/पीएसटी परीक्षा 20 अगस्त से 15 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 3,94,121 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं, उन्हें अब विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी जारी की है। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें। अब ‘एसएससी कांस्टेबल जीडी पीईटी परिणाम 2025 सूची 1’ और ‘सूची 2’ पर क्लिक करें। एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार अपने नाम और रोल नंबर से परिणाम देख सकते हैं। फाइल डाउनलोड कर लें और आगे की प्रक्रिया के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें। आयोग ने बताया कि 20 महिला उम्मीदवारों और 260 पुरुष उम्मीदवारों के परिणाम संदिग्ध कदाचार के कारण रोक दिए गए हैं। इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी की आगे जांच की जाएगी, जिसके बाद उनके परिणाम घोषित किए जाएंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 53,690 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 48,320 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 5,370 पद महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह भर्ती देश की विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और सुरक्षा संगठनों में की जा रही है। जिन बलों में भर्ती होनी है, उनमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), असम राइफल्स (एआर), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) शामिल हैं। आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें ताकि डीएमई और डीवी से जुड़ी आगे की जानकारी समय पर मिल सके।