
उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। सोमवार को सदन में कफ सिरप पर चर्चा हुई। चर्चा से पहले ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और राज्य की योगी सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं सीएम योगी ने सदन में चर्चा के दौरान इस मामले पर प्रकाश डालते हुए इसके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े रहने की बात बताई है। साथ ही सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन होने की बात भी कही है।
