• Tue. Dec 23rd, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

बेंगलुरु से गोवा तक वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की मांग, कुमारस्वामी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Dec 23, 2025

बेंगलुरु: केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बेंगलुरु और गोवा के बीच हाईस्पीड रेल कनेक्टिविटी की मांग की ओर केंद्रीय रेल मंत्री को एक पत्र लिखा है। उन्होंने हसन, मंगलुरु जंक्शन, उडुपी और कारवार होते हुए बेंगलुरु से मडगांव (गोवा) तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। कुमारस्वामी ने पत्र में कहा कि घाट सेक्शन में विद्युतीकरण का काम सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जिसके बाद यह मार्ग अब वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह ट्रेन पर्यटन, तीर्थयात्रा, शिक्षा और नौकरी संबंधी यात्रा करने वाले लाखों लोगों की सुविधा बढ़ाएगी। इससे भारत की आईटी राजधानी बेंगलुरु और तटीय कर्नाटक तथा गोवा के प्रमुख व्यापारिक, बंदरगाह तथा पर्यटन केंद्रों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस रूट पर बेहतर रेल कनेक्टिविटी से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अंतर-राज्यीय संपर्क और मजबूत होगा। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के एकीकृत, कुशल और आधुनिक रेल नेटवर्क बनाने के विजन से पूरी तरह मेल खाता है। कुमारस्वामी ने रेल मंत्री से विनम्र अनुरोध किया है कि वे इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करें और दक्षिण पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को इसकी व्यवहार्यता जांचने तथा जरूरी कदम उठाने के निर्देश दें। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अनुरोध पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई होगी, जिससे बढ़ती यात्री मांग पूरी हो सकेगी। कर्नाटक और गोवा के तटीय क्षेत्रों के लोग लंबे समय से इस मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेन की मांग कर रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से यात्रा का समय काफी कम होगा और दोनों राज्यों के बीच आवागमन आसान बनेगा। यह कदम क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराएगा।