• Mon. Dec 29th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

पीएम सूर्य घर योजना से 25 लाख घरों में पहुंची बिजली, भारत के लिए बड़ी उपलब्धि: प्रह्लाद जोशी

Dec 29, 2025

नई दिल्ली: भारत ने स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 25 लाख घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं। इससे लाखों परिवारों के बिजली के बिल कम हो रहे हैं और देश को टिकाऊ भविष्य की ओर बढ़ने में मदद मिल रही है। यह योजना फरवरी 2024 में शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाना है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक भारत इस लक्ष्य का लगभग 25 प्रतिशत हासिल कर चुका है। सरकार को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस योजना की रफ्तार और तेज होगी। योजना को गति देने के लिए सरकार ने इसमें एक नया अहम घटक जोड़ा है। इसके तहत यूटिलिटी-नेतृत्व वाला एग्रीगेशन मॉडल लागू किया जा रहा है। इस मॉडल में राज्य की बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) खुद उपभोक्ताओं की ओर से उनके घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर सकेंगी। इससे आम लोगों के लिए सोलर सिस्टम लगवाना आसान होगा और प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी व प्रशासनिक दिक्कतें कम होंगी। हालांकि, संसदीय स्थायी समिति (ऊर्जा) ने इस योजना को लेकर कुछ चिंताएं भी जताई हैं। समिति का कहना है कि जब तक राज्य सरकारें और उनकी डिस्कॉम पूरी तरह इस योजना से नहीं जुड़तीं, तब तक व्यापक स्तर पर प्रगति करना मुश्किल होगा। समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि योजना के धीमे क्रियान्वयन की सबसे बड़ी वजह जागरूकता की कमी है। कई लोग अब भी इस योजना के लाभों और प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर राज्यों में जागरूकता अभियान तेज किए जाएं और डिस्कॉम की भागीदारी बढ़े तो आने वाले महीनों में रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन में तेजी आ सकती है। इससे न सिर्फ आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलेगी, बल्कि देश की ऊर्जा जरूरतों में स्वच्छ स्रोतों की हिस्सेदारी भी बढ़ेगी।