• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

“पहलगाम हमले पर BJP विधायक की भावुक टिप्पणी: ‘भारत के मुस्लिमों को पाकिस्तान से मत जोड़िए’”

Apr 29, 2025

UP News: पहलगाम हमले पर BJP विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का बयान वायरल, बोले – भारत के मुस्लिमों की तुलना पाकिस्तान से न करें

BJP विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद नॉर्थ से BJP विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर है। जब विधायक से यह पूछा गया कि क्या हमले में कश्मीरियों की संलिप्तता हो सकती है, तो उन्होंने जो जवाब दिया, वह न केवल सोशल मीडिया बल्कि आम लोगों के दिलों को भी छू गया।

हर्षवर्धन वाजपेयी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत के मुस्लिमों को पाकिस्तान के मुस्लिमों से जोड़ना पूरी तरह गलत है। उन्होंने बताया कि हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हो रहे हमले बेहद शर्मनाक हैं। साथ ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात यह भी कही कि हमले के समय एक कश्मीरी घोड़ा चालक ने कई पर्यटकों की जान बचाई थी, जो हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं होता।

विधायक ने आगे कहा कि हाल ही में हुए चुनावों में कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ, जो इस बात का प्रमाण है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा, “अगर किसी के पेट पर लात मारोगे, तो कोई मां-बाप माफ नहीं करेगा।” उनका तात्पर्य था कि कश्मीर के पर्यटन पर हमले ने वहां के आम लोगों की रोज़ी-रोटी पर सीधा असर डाला है, और इसका दर्द हर कश्मीरी महसूस कर रहा है।

“उस खच्चर वाले मुसलमान को मत भूलिएगा”

वाजपेयी ने एक और मार्मिक घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक मुसलमान खच्चर चालक, जिसने निहत्था होते हुए भी आतंकियों से मुकाबला किया और M4 राइफल छीनने की कोशिश में जान गंवा दी, उसे भी याद रखना चाहिए। उन्होंने अपील की कि जो मुसलमान आज श्रीनगर डाउन तक में शटरडाउन और हड़ताल कर रहे हैं, उनके दर्द को भी समझिए।

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज़्यादातर हिंदू तीर्थयात्री थे। हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन ने ली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला।

विधायक की अपील: एकजुट रहिए, पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कीजिए

वीडियो के अंत में हर्षवर्धन वाजपेयी ने हिंदुओं और मुस्लिमों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि पाकिस्तान हमें बांटना चाहता है, और हमें उसकी साजिश को हर हाल में नाकाम करना है।