• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, बोले- ‘महानगर पालिका चुनाव पर हुई चर्चा’

May 16, 2025

मुंबई, 16 मई, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस मेल-मिलाप को आगामी महानगर पालिका चुनावों की रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुलाकात के बाद हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि आज शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई। हम दोनों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, “मैं इंडिया गठबंधन और महाविकास अघाड़ी के प्रतिनिधि के रूप में उद्धव ठाकरे से मिलने आया था। हमारी चर्चा सकारात्मक रही। बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों के साथ राजनीतिक खेल खेलती है, इस पर भी हमने बात की। इंडिया ब्लॉक का गठन संविधान को बचाने के लिए हुआ था और जब तक यह उद्देश्य जीवित है, गठबंधन मजबूती से कायम रहेगा।” वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर उठे विवाद पर सपकाल ने स्पष्ट किया कि यह उनका निजी विचार था। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हूं और पार्टी की नीति स्पष्ट है। बीजेपी के खिलाफ अधिक से अधिक लोगों को एकजुट करना हम लोगों का लक्ष्य है, बीजेपी को हराने के लिए हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केवल झूठ का सहारा लेती है। मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध है।”