• Tue. Sep 16th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

ग्रेटर नोएडा : ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसायटी में आंधी ने मचाई तबाही, बाल-बाल बचे लोग

May 17, 2025

ग्रेटर नोएडा, 17 मई , ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-22 में बने ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसायटी में शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी ने जमकर कहर बरपाया। करीब शाम 5:45 बजे के आसपास शुरू हुई तेज हवाओं और तूफान के कारण सोसायटी के सीजर टावर की सबसे ऊपरी संरचना भरभरा कर नीचे गिर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि इस बहुमंजिला सोसायटी में इस समय केवल 10 परिवार ही निवास कर रहे हैं। हादसे में सीज़र, एंट्री और डेलॉइट टावरों की छत की दीवारें भी गिर गईं, जो ओपन एरिया में आकर गिरी। स्थानीय निवासियों ने इस भयावह घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि बिल्डिंग की बालकनी और पिलर तेज़ हवाओं की चपेट में आकर ढह गए। बताया जा रहा है कि यह रिहायशी परिसर हाल ही में बना है और अब तक लगभग 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री की जा चुकी है, लेकिन फिलहाल इनमें से केवल 10 फ्लैटों में ही परिवार रह रहे हैं। अगर सोसायटी पूरी तरह से आबाद होती, तो यह हादसा बेहद भयावह साबित हो सकता था। स्थानीय निवासियों ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि एक नई बनी इमारत में इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक है। लोगों ने प्रशासन और प्राधिकरण से अपील की है कि जल्द से जल्द इस परियोजना की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की जांच करवाई जाए। निवासियों ने इस विषय को सरकार के सामने उठाने का भी आग्रह किया है ताकि संबंधित विभागों और बिल्डर पर उचित कार्रवाई हो सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। इस घटना से जुड़ा वीडियो और अन्य सबूत प्रशासन को भेजे गए हैं। निवासियों को उम्मीद है कि प्राधिकरण इस मामले में तत्परता दिखाएगा और सुरक्षा मानकों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।