• Mon. Oct 6th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

एक ही आईपीएल सीजन में 759 रन, टॉप-5 में पहुंचे साईं सुदर्शन

May 31, 2025

नई दिल्ली, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ में एलिमिनेटर मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 20 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ मुंबई ने क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना ली है। खिताबी मैच का टिकट हासिल करने के लिए मुंबई 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। जीटी भले ही ये नॉकआउट मैच नहीं जीत सकी, लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने दमदार पारी खेलते हुए अपनी चमक बिखेरी। साईं सुदर्शन ने 49 बॉल में 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 80 रन की पारी खेली, जिसके साथ वह किसी एक आईपीएल सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। सुदर्शन आईपीएल-2025 में अब तक 15 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 54.21 की औसत के साथ 759 रन बनाए हैं। इस दौरान साईं सुदर्शन 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं। आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2016 में कुल 16 मैच खेलते हुए 973 रन अपने नाम किए थे। उस सीजन कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। लिस्ट में शुभमन गिल दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने साल 2023 में 890 रन जुटाए थे, जबकि जोस बटलर साल 2022 में 863 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर इस मामले मे 848 रन के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं। 30 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो इसमें मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने 81 रन की पारी खेली, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और साईं किशोर को 2-2 सफलता हाथ लगी। इसके जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 208/6 से आगे नहीं बढ़ सकी। टीम के लिए साईं सुदर्शन ने 80 रन की शानदार पारी खेली, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन टीम के खाते में जोड़े, लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल-2025 का खिताबी मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है, जिसमें आरसीबी पहले ही अपनी जगह बना चुकी है।