• Sun. Sep 14th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

पीएम मोदी के एमपी दौरे पर मंत्री प्रतिमा बागरी बोलीं, ‘प्रधानमंत्री नारी सशक्तिकरण के लिए करते हैं काम’

May 31, 2025

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महारानी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में महिला मंत्रियों की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ नारी सशक्तिकरण की बात नहीं करते हैं बल्कि वह उनके लिए करके भी दिखाते हैं। मंत्री प्रतिमा बागरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “निश्चित तौर पर अगर हम महारानी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर नजर डालें तो काफी संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने अपने साम्राज्य को राजनीतिक कुशलता के साथ चलाया। साथ ही उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान कई मंदिरों का निर्माण कराया। मेरी नजर में वह नारी सशक्तिकरण की सबसे बड़ी मिसाल हैं। मैं इतना ही कहूंगी कि प्रधानमंत्री सिर्फ नारी सशक्तिकरण की बात नहीं करते हैं बल्कि वह उनके लिए करके भी दिखाते हैं।” मंत्री कृष्णा गौर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महारानी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को मनाने के लिए यहां आ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी के संबोधन से इस कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं के अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा।” उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से पीएम मोदी जब भी मध्य प्रदेश के दौरे पर आते हैं तो वह कई सौगात देते हैं और इस बार भी वह यहां कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे।” प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे। यहां वह महिलाओं को सशक्त बनाने और नागरिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के उद्देश्य से कई प्रमुख बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपए का विशेष सिक्का जारी करेंगे, जिसमें उनकी तस्वीर होगी। वह आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में उनके योगदान के सम्मान में एक प्रतिष्ठित महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।