• Mon. Oct 6th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

दिल्ली सरकार के 100 दिन : मंत्रियों ने गिनाईं उपलब्धियां, विपक्ष पर साधा निशाना

May 31, 2025

नई दिल्ली, दिल्ली सरकार ने अपने 100 दिन पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली सरकार में मंत्री पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा और आशीष सूद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सरकार के कामकाज की सराहना की और विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज किया। दिल्ली सरकार में मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं जैसे क्षेत्रों में ठोस काम किया है। उन्होंने विपक्ष पर झूठे वादे करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। पंकज सिंह ने कहा, “हमने जो काम किया, उसे दिल्ली की जनता देख रही है। हमने झूठे वादे नहीं किए, बल्कि काम करके दिखाया। अगले 100 दिन की रणनीति तैयार है। हम सोमवार से और तेजी से काम शुरू करेंगे, ताकि दिल्ली के लोग लाइन में न लगें, खासकर हमारे बुजुर्ग।” उन्होंने यह भी कहा कि बचे हुए कामों को जल्द पूरा किया जाएगा। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह सरकार काम करने वाली है, न कि झगड़े या बहाने बनाने वाली। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ के विजन को पूरा करने का दावा किया। सिरसा ने कहा, “पिछले 100 दिनों में हमने सड़कों का निर्माण शुरू किया, नए अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र बनाए और पर्यावरण से जुड़े काम किए। विपक्ष को सिर्फ प्रदर्शन करना आता है, क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। हमारा ध्यान दिल्ली के विकास पर है।” उन्होंने विपक्ष पर राजनीतिक नौटंकी करने का आरोप लगाया। आशीष सूद ने विपक्षी नेताओं को ‘स्वघोषित बेरोजगार’ करार देते हुए कहा कि वे अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। सूद ने कहा, “जब भारतीय जनता पार्टी अपनी उपलब्धियां गिना रही है, तो विपक्ष को अपनी जगह बचाने के लिए कुछ तो करना होगा। इसलिए वे हमारे कार्यक्रमों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे, तो उनकी बची-खुची साख भी चली जाएगी।” दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अभय वर्मा ने सरकार की उपलब्धियों की सराहना की और विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला। अभय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उनके समाधान के लिए सक्रियता दिखाई। अभय वर्मा ने कहा, “दिल्ली की जनता मानती है कि रेखा गुप्ता की सरकार ने काम किया है। मुख्यमंत्री ने हर समस्या को संबोधित किया है। हाल ही में सवा सौ साल में आई सबसे भयंकर बारिश और तूफान के दौरान रात ढाई बजे मुख्यमंत्री ने मुझे फोन कर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने को कहा। सड़कों पर उतरकर काम करने वाली ऐसी मुख्यमंत्री को हमने पहली बार देखा है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले 100 दिनों में सरकार और उनकी पूरी टीम सड़कों पर उतरकर जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, वर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि सभी समस्याओं का समाधान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, “यह नहीं कह रहा कि सारी समस्याएं खत्म हो गई हैं, लेकिन काम हो रहा है, और यह 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि है।” विपक्षी आम आदमी पार्टी की आलोचनाओं और उनकी महिला विंग के प्रस्तावित प्रदर्शन पर तंज कसते हुए वर्मा ने कहा, “विपक्ष के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा। जो समस्याएं वे गिना रहे हैं, वे उनके 10 साल के शासन में पैदा हुई हैं। वे सोचते हैं कि 100 दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा, यह उनकी नादानी है। अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए वे इस तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं।” वर्मा ने विपक्ष पर दिल्ली को 10 साल तक समस्याओं में उलझाए रखने का आरोप लगाया और कहा कि जनता उनकी सच्चाई समझ चुकी है। भाजपा विधायक ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है और आने वाले दिनों में और बेहतर काम करेगी। उन्होंने दिल्ली की जनता से सरकार के प्रयासों का समर्थन करने की अपील की।