• Mon. Oct 6th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 24 रुपए हुआ सस्ता, नई कीमतें आज से लागू

Jun 1, 2025

नई दिल्ली,सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से रविवार को एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। कंपनियों द्वारा 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 24 रुपए की कटौती की गई है, जबकि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत कम होकर 1,723.50 रुपए हो गई है, जो कि पहले 1,747.50 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,826 रुपए हो गई है, जो कि बीते महीने 1,851.50 रुपए थी। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम घटकर 1,674.50 रुपए रह गया है, जो कि पहले 1,699 रुपए था। चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम घटकर 1,881 रुपए हो गया है, जो कि मई में 1,906 रुपए था। घरेलू एलपीजी गैस के दाम यथावत बने हुए हैं और उनमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार घरेलू एलपीजी गैस की कीमतों में 8 अप्रैल 2025 को बदलाव किया गया था। उस दौरान 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया गया था। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 853 रुपए, कोलकाता में 879 रुपए, मुंबई में 852.50 रुपए और चेन्नई में 868.50 रुपए है। भारत घरेलू खपत का लगभग 60 प्रतिशत एलपीजी आयात करता है। देश में एलपीजी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ी हुई है। इस कारण ऑयल मार्केटिंग कंपनियां समीक्षा के बाद हर महीने की पहली तारीख को नई कीमतें जारी करती हैं। सरकार द्वारा संसद सत्र में पेश की गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत सब्सिडी वाली एलपीजी पाने वाले लाभार्थियों की संख्या इस साल 1 मार्च तक 10.33 करोड़ हो गई है, जबकि भारत में कुल सक्रिय घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 32.94 करोड़ है।