• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

आईपीएल 2025 : इस बार फैंस को आरसीबी से खिताबी जीत की उम्मीद, मंदिर में चल रही विशेष पूजा

Jun 3, 2025

कर्नाटक , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल-2025 का फाइनल खेलेगी। दोनों ही टीमों के पास अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का मौका है। आरसीबी के फैंस अपनी टीम को इस बार ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं, जिसके लिए अलग-अलग जगह पर पूजा की जा रही है। कर्नाटक के बागलकोट स्थित विद्यागिरी के हनुमान मंदिर में फैंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के लिए विशेष पूजा की। यहां फैंस ‘ई साला कप नामदे’ का नारा लगाते नजर आए। हुबली के युवा क्रिकेट फैन चरागा आरसीबी को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि इस बार आरसीबी के खिलाड़ी खिताबी मैच में शानदार खेल दिखाएंगे। चरागा ने बताया, “जब मैं बच्चा था, तभी से आरसीबी को सपोर्ट कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि आरसीबी आईपीएल-2025 का खिताब जीतेगी। मुझे लगता है कि विराट कोहली आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करेंगे। आरसीबी इस साल खिताब जीतने के योग्य है।” आरसीबी 29 मई को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त दे चुकी है। उस मुकाबले में पंजाब की टीम महज 14.1 ओवरों में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। प्वाइंट्स टेबल पर शीर्ष-2 में रहने के चलते पंजाब को फाइनल का टिकट पाने के लिए एक और मौका मिला। क्वालीफायर-2 में इस टीम ने मुंबई इंडियंस को 203/6 के स्कोर पर रोकने के बाद 19 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। लीग मुकाबलों में आरसीबी पंजाब के खिलाफ एक मैच जीती है, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल इतिहास की बात करें, तो आरसीबी और पंजाब के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमें 18-18 मैच अपने नाम कर चुकी हैं।