• Mon. Oct 6th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

एलआईसी का ग्रुप प्रीमियम कलेक्शन मई में रिकॉर्ड 13.8 प्रतिशत बढ़ा

Jun 9, 2025

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) का ग्रुप प्रीमियम कलेक्शन इस साल मई में सालाना आधार पर 13.79 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दो महीनों यह 13.66 प्रतिशत बढ़ा है। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ने सोमवार को यह जानकारी दी। मई में एलआईसी का ग्रुप प्रीमियम कलेक्शन 14,374.87 करोड़ रुपए रहा, जो मई 2024 के कलेक्शन 12,632.26 करोड़ रुपए से 13.79 प्रतिशत अधिक है। वहीं, एलआईसी का नया बिजनेस प्रीमियम कलेक्शन मई 2024 में 16,690.39 करोड़ रुपए से 10.27 प्रतिशत बढ़कर इस साल मई में 18,405.04 करोड़ रुपए हो गया है। पूरी जीवन बीमा इंडस्ट्री ने मई में 30,463.20 करोड़ रुपए प्रीमियम के रूप में जुटाए, जो पिछले वर्ष इसी महीने में एकत्रित 27,034.14 करोड़ रुपए से 12.68 प्रतिशत अधिक है। मई 2025 में व्यक्तिगत प्रीमियम श्रेणी में एलआईसी ने 0.69 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की और 4,030.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि मई 2024 में यह 4,058.13 करोड़ रुपए था। इस साल मई के दौरान एलआईसी द्वारा जारी की गई कुल पॉलिसियां 10.68 लाख रहीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 12.51 लाख थी। मई 2024 में 12.48 लाख की तुलना में इस महीने में व्यक्तिगत पॉलिसियों की संख्या 10.67 लाख रही। वहीं, मई 2024 के 2,279 की तुलना में इस महीने में एलआईसी ने 1,389 ग्रुप पॉलिसियां जारी कीं। एलआईसी ने अप्रैल और मई 2025 के महीनों के लिए कुल 17.94 लाख पॉलिसी जारी कीं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 21.07 लाख पॉलिसी जारी की गई थीं। वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 19,039 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 13,763 करोड़ रुपए पर था। पूरे वित्त वर्ष 25 में बीमा कंपनी को 48,151 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 24 में दर्ज 40,676 करोड़ रुपए के मुनाफे के मुकाबले 18.38 प्रतिशत अधिक है।