• Sun. Oct 5th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो नक्सली ढेर, सीएम साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

Jun 12, 2025

सुकमा, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियानों के तहत बुधवार को सुरक्षा बलों की माओवादियों से कुकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार, कुकानार थाना बल एवं सुकमा डीआरजी की संयुक्त पुलिस टीम को विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में प्रतिबंधित एवं अवैध संगठन सीपीआई माओवादी के नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। दोपहर लगभग 2 बजे से सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस (लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड) कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं, महिला नक्सली के शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटनास्थल से एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल सहित अन्य हथियार, गोला-बारूद एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में पुलिस जवान एवं सुकमा डीआरजी की संयुक्त पुलिस टीम के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया है, जिनमें 5 लाख रुपए का इनामी पेदारास एलओएस कमांडर बमन शामिल है। हमारे सुरक्षाबल के जवान पूरी ताकत से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में मिली इस सफलता के लिए उन्हें बधाई।”