• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

कुणाल खेमू ने खोला फिटनेस सफर का राज, फैंस बोले- ‘जहर लग रहे हो भाई’

Jun 20, 2025

मुंबई, अभिनेता कुणाल खेमू ने हाल ही में अपनी फिटनेस यात्रा की झलकियां शेयर कीं। उन्होंने कहा कि वह खुद भी नहीं जानते कि उनका फिटनेस गोल कैसा होगा, लेकिन उन्हें यह सफर काफी अच्छा लग रहा है। कुणाल ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बिना शर्ट के मिरर सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में उनकी फिटनेस साफ नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे पता नहीं कि मेरा फिटनेस गोल कैसा होगा… लेकिन यह सफर अच्छा लग रहा है।” उनकी इस पोस्ट पर फैंस काफी कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘आप मेरी प्रेरणा हो।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘भाई आप हमेशा फिट रहते हैं, इसे बनाए रखें!’ अन्य फैन ने लिखा, ‘जहर लग रहे हो कुणाल भाई।’ कुणाल ने बतौर बाल कलाकार अपना फिल्मी सफर शुरू किया। उन्होंने दूरदर्शन के सीरियल ‘गुल गुलशन गुलफाम’ में बाल कलाकार के तौर पर अपनी शुरुआत की। इसके बाद 1993 में उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म ‘सर’ से फिल्मों में कदम रखा। वह ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जख्म’, ‘भाई’, ‘हम हैं राही प्यार के’, और ‘दुश्मन’ जैसी कई फिल्मों में चाइल्ड एक्टर के रूप में दिखे। उन्होंने साल 2005 में मोहित सूरी की फिल्म ‘कलयुग’ में मुख्य भूमिका निभाई, लेकिन उनकी पहली हिट फिल्म मधुर भंडारकर की ‘ट्रैफिक सिग्नल’ थी, जो साल 2007 में रिलीज हुई। इसमें उन्होंने एक चालाक मनी लेंडर का रोल निभाया था। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म ‘ढोल’ भी आई। इसके बाद कुणाल ने कॉमेडी, थ्रिलर और ड्रामा सब में काम किया है। उन्होंने ‘ढोल’, ‘सुपरस्टार’, ‘ढूंढ़ते रह जाओगे’, ‘जय वीरू’, ’99’, ‘गोलमाल 3’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘भाग जॉनी’, ‘मलंग’, ‘गुड्डू की गन’, और ‘कलंक’ जैसी शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। साल 2024 में कुणाल खेमू ने फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से निर्देशन की शुरुआत की।