• Mon. Oct 6th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात

Jul 8, 2025

पटना, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को नई ट्रेनों की सौगात दी है। सोमवार को बिहार दौरे पर गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक साथ पांच नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की। इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इनमें पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा की। दरभंगा-लखनऊ एवं मालदा टाउन-लखनऊ के मध्य एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी। इसी तरह से सहरसा और अमृतसर के बीच अमृत भारत ट्रेन और जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के लिए नई अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। रेलमंत्री ने कहा कि जल्द ही बिहार के कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी, जिनमें 1,156 करोड़ रुपए की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन; 2,017 करोड़ रुपए की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया के दोहरीकरण; तथा 3,000 करोड़ रुपए की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर के दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया जाएगा। इनमें 53 करोड़ रुपए की लागत से पाटलिपुत्र में और 10 करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआई शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे देश के विकास के लिए समर्पित है। पिछले 11 वर्षों में 33,000 किलोमीटर से अधिक नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं। इससे पहले, सोमवार को ही रेल मंत्री ने बिहार के कई रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। पटना से शुरू हुए निरीक्षण दौरे में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सोनपुर डिवीजन के स्टेशन शामिल भी थे। रेल मंत्री ने कहा कि पीएम की ओर से बिहार के लोगों के सुगम आवागमन के लिए कई नई ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। उनके साथ विधायक संजीव चौरसिया, रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और डीआरएम जयंत कुमार चौधरी मौजूद रहे।