
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा 27 जुलाई को “भारत के मिसाइल मैन” के नाम से प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान “कलाम को सलाम” शुरू करने जा रहा है. अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में पार्टी देशभर में विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी. ‘कलाम को सलाम’ अभियान के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिभाशाली युवाओं को “डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0” से सम्मानित करेगा I
यह पुरस्कार उन युवाओं को दिया जाएगा जिन्होंने नवाचार, असाधारण कौशल और उद्यमशीलता की भावना के माध्यम से अपना उद्यम शुरू किया है और समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं. अभियान की तैयारियाँ अभी से शुरू हो गई हैं. तैयारियों की समीक्षा के लिए, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने 16 जुलाई, 2025 को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक बुलाई. अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बैठक की अध्यक्षता की और इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव और मीडिया प्रभारी भी शामिल हुए I

सोशल मीडिया कार्यशाला का भी किया गया आयोजन
डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 के लिए पंजीकरण 16 जुलाई से शुरू है जहां 6 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे. नामांकन की शॉर्ट लिस्टिंग 3 अगस्त से 6 अगस्त तक की जाएगी. चयनित प्रतिभागियों को 6 अगस्त से 9 अगस्त तक निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण का मुख्य कार्यक्रम 12 अगस्त को “अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस” पर दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा I

जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इस रफ्तार के दौर में सोशल मीडिया का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि सकारात्मक ढंग से अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया तो इससे इंसान बुलंदियों तक पहुंच सकता है, लेकिन अगर किसी ने सोशल मीडिया का नकारात्मक इस्तेमाल किया तो फिर उसका परिणाम भी विनाशकारी हो सकता है. वहीं, बीजेपी के स्पोक्सपर्स पर्सन शहजाद पूनावाला ने कहा कि बीजेपी ने मुसलिम समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और उसका परिणाम ग्राउंड पर देखा जा सकता है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक माइनॉरिटी को कुछ भी नहीं दिया है. शहजाद पूनावाला ने कहा की संविधान का अनादर कांग्रेस ने किया है क्योंकि इस मुल्क में दलितों को वंचितों को वाल्मीकि को कश्मीर में उनका हक नहीं मिला था, आर्टिकल 370 हटाने के बाद ही सभी को अपना हक मिला है I

अलग-अलग प्रदेशों से पहुंचे सोशल मीडिया वॉरियर इस कार्यक्रम में बहुत ही उत्साहित दिखे, सभी का मानना था कि आने वाले समय में माइनॉरिटी मोर्चा का सोशल मीडिया ट्रेडिंग में दिखाई देगा. मीडिया वर्कशॉप में MKN NEWS चैनल के एडिटर इरफान शेख भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मीडिया का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है और फैक्ट चेक किए बगैर किसी भी खबर को सोशल मीडिया में वायरल करना मुनासिब नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन तलाक लाकर महिलाओं के उत्पीड़न को रोका है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के मुसलिम समुदाय को ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को एक रोल मॉडल मानना चाहिए I भारतीय जनता पार्टी की इस पहल को मुस्लिम कम्युनिटी में बहुत ही सकारात्मक ढंग से देखा जा रहा है I