• Thu. Nov 20th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

सोना इस हफ्ते 700 रुपए से अधिक महंगा हुआ, चांदी 1.12 लाख रुपए के पार

Jul 20, 2025
The current image has no alternative text. The file name is: 20250430134F_EZJlUyW-2-scaled.jpg

नई दिल्ली, सोने और चांदी दोनों की कीमत में इस हफ्ते बढ़त देखी गई है। सोने के दाम में 700 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ। वहीं, चांदी का भाव 5,100 रुपए से अधिक बढ़ गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 98,243 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 97,511 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 732 रुपए की बढ़त को दर्शाता है। 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 89,991 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 89,320 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 73,133 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 73,682 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 5,120 रुपए बढ़कर 1,12,700 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,07,580 रुपए प्रति किलो थी। चांदी अपने उच्चतम स्तर के करीब बनी हुई है। 14 जुलाई को चांदी ने 1,13,867 रुपए प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था। सोने और चांदी में बढ़त की वजह वैश्विक अस्थिरता माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कई देशों पर टैरिफ लगाए जाने के कारण ग्लोबल स्तर पर अनिश्चितता में इजाफा हुआ है। वैश्विक अनिश्चितता के समय सुरक्षित माने जाने के कारण दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है और मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति के कारण इनकी कीमतों में इजाफा होता है। 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 22,081 रुपए या 28.99 प्रतिशत बढ़कर 98,243 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 26,683 रुपए या 31.02 प्रतिशत बढ़कर 1,12,700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।