• Tue. Oct 7th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

पीएम मोदी ने केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन के निधन पर जताया दुख

Jul 21, 2025

नई दिल्ली, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वीएस अच्युतानंदन का निधन हो गया। उनकी उम्र 101 साल थी और वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीएस अच्युतानंदन के निधन पर दुख जताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के निधन से दुःखी हूं। उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष जनसेवा और केरल की प्रगति के लिए समर्पित कर दिए। मुझे उन दिनों की यादें ताजा हो रही हैं जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। वे एक अनुभवी राजनेता थे, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ॐ शांति। सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने वीएस अच्युतानंदन के निधन की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द ही एकेजी सेंटर ले जाया जाएगा, जो दशकों तक उनका राजनीतिक केंद्र रहा। इसके बाद इसे तिरुवनंतपुरम स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। मंगलवार सुबह पार्थिव शरीर को सचिवालय दरबार हॉल में जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर बाद, इसे उनके गृहनगर अलप्पुझा ले जाया जाएगा। बुधवार को पार्थिव शरीर को अलप्पुझा स्थित सीपीआई (एम) जिला कार्यालय में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार वालियाचुडुकड़ श्मशान घाट पर किया जाएगा I