• Mon. Sep 15th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिला पक्‍का मकान, जताया पीएम का आभार

Aug 7, 2025

धमतरी, देश के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना भी इन्हीं में से एक है। इस योजना का लाभ पाकर छत्तीसगढ़ राज्‍य के धमतरी के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। लाभार्थियों ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। लाभार्थियों ने कहा कि यह सरकार गरीब और मजदूर लोगों के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों से आईएएनएस ने बात की। लाभार्थी लता साह‍ू के पति का निधन हो चुका है। उन्‍होंने बातचीत के दौरान बताया कि पति के गुजरने के बाद जीवन संघर्ष से भर गया। मैंने कभी सोचा नहीं था कि पक्‍का मकान बन पाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और आज मेरा मकान पक्‍का बन गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय का बहुत आभार व्‍यक्‍त करती हूं। एक अन्‍य लाभार्थी महिला ने बताया कि यह योजना जीवन में नई रोशनी लेकर आई है। पहले कच्‍चा घर होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला तो अब घर पक्‍का बन गया है। वहीं इस योजना के एक और लाभार्थी ने बताया कि पहले मेरा घर खपरैल का बना हुआ था, बारिश के दौरान घर में पानी आ जाता था। पीएम आवास योजना के तहत मुझे लाभ मिला और अब मेरा घर पक्‍का बन गया है, जिससे जीवन खुशहाल हो गया है। अब हम परिवार के साथ पक्‍के मकान में खुशहाल जीवन जी रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से हो रहा है। इस योजना का उद्देश्य उन लोगों को घर की सुविधा दिलाना है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। ऐसे लोग जो अपने लिए पक्का मकान तैयार नहीं करा सकते, पीएम आवास योजना के तहत उनकी मदद की जा रही है।