• Mon. Sep 15th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की युवाओं से अपील, हेलमेट जरूर पहनें

Aug 14, 2025

नई दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने गुरुवार को देश के युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवा पीढ़ी को उनके कर्तव्यों की याद दिलाते हुए बाइक चलाते समय हेलमेट पहने रहने की सलाह भी दी। भाजपा सांसद ने हेलमेट पहनने को न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा से जोड़ा, बल्कि इसे परिवार और देश के प्रति कर्तव्य के रूप में भी प्रस्तुत किया। ‘कॉन्सीक्वेंसेस’ सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि हेलमेट जीवन बचाते हैं, इसे हमेशा पहनें और ठीक से बांधें। उन्होंने कहा, “मुझे यहां इतने सारे युवाओं को देखकर बहुत खुशी और आश्चर्य हुआ, जिनमें से कुछ के साथ मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव भी है। मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि अपने परिवारों का ध्यान रखें और उनकी जिम्मेदारी लें। आप इस जिम्मेदारी को एक छोटे से तरीके से निभाना शुरू कर सकते हैं हेलमेट पहनकर और उसे ठीक से बांधकर।” उन्होंने युवाओं से कहा कि आप सभी अपने परिजनों से प्यार करते हैं। आज से याद रखिए कि परिवार के प्रति स्नेह की जिम्मेदारी है, जिसे हेलमेट पहनकर सबसे पहले निभाया जा सकता है। बांसुरी स्वराज ने 12 अगस्त की तिरंगा यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि इस यात्रा के लिए उन्होंने हेलमेट खुद बनवाया क्योंकि हेलमेट सिर्फ सुरक्षा ही प्रदान नहीं करता है, यह आपके सेल्फ-एक्सप्रेशन का भी माध्यम है। मैंने हेलमेट के पीछे जय हिंद लिखा। हमारे युवा जो घर से बाहर निकलने के दौरान घर से अच्छे से तैयार होकर निकलते हैं। इसीलिए, बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें। परिवार की जिम्मेदारी के साथ देश के प्रति भी युवाओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। देश का युवा भारत का भविष्य होने के साथ भारत का भावी नेतृत्व भी होगा। वह दिन दूर नहीं है जब यहां बैठे युवाओं के लिए हम लोग मतदान करेंगे। यहां से युवा विधायक और सांसद बनेंगे और देश को अच्छा नेतृत्व प्रदान करेंगे। हमारे युवा विकसित भारत की नींव जो पीएम मोदी की ओर से रखी गई है, उसकी संकल्प सिद्धि के लिए युवा योगदान देंगे। भाजपा सांसद अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि सब कुछ तभी संभव है जब आप कोई भी काम अनुशासन में करें। यह आपके जीवन के लिए बहुत जरूरी है।