• Sun. Sep 14th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

एनसीआर में पूरे हफ्ते रिमझिम बारिश की संभावना, तापमान 33-34 डिग्री तक रहेगा स्थिर

Aug 18, 2025

नोएडा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ती आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) के साथ ही बारिश की आवृत्ति भी बढ़ेगी। 18 अगस्त को जहां आसमान में अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे और एक-दो दौर की हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, वहीं 19 और 20 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना अधिक है। 19 अगस्त के लिए न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही आर्द्रता का स्तर 65 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज किया जाएगा। 20 अगस्त को भी मौसम का मिज़ाज लगभग ऐसा ही रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश के साथ अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इसी तरह 21 अगस्त को बादलों की मौजूदगी के बीच गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दिन तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी 70 से 95 प्रतिशत तक बनी रहेगी। 22 और 23 अगस्त को भी एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इन दोनों दिनों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। बारिश का यह दौर किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए राहत लेकर आएगा क्योंकि लगातार हो रही बारिश से वातावरण में नमी बनी रहेगी और तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच स्थिर रहेगा। हालांकि, अधिक ह्यूमिडिटी के कारण उमस भी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने फिलहाल किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह और शाम के समय सड़कों पर फिसलन और पानी भरने की समस्या हो सकती है। ऐसे में लोगों को यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।