• Sun. Sep 14th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

CM मोहन: भैया दूज से हर बहन के खाते में सरकार की ओर से ₹1500 प्रतिमाह की राशि जमा की जाएगी

Aug 19, 2025

भोपाल में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज यहां से मैं आपके लिए 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दे रहा हूं। सावन के महीने में रक्षाबंधन के लिए 250 रुपया हमारी सरकार ने दिया। जो बहनें रेडीमेड गारमेंट्स के कार्य में 12-15 हजार रुपये से अधिक कमाना चाहती हैं, उन्हें हमारी सरकार की ओर से ₹5000 का सहयोग प्रदान किया जाएगा। हमारी सरकार ने रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाया और इस बार भैया दूज भी इतनी भव्यता से मनाई जाएगी कि पूरी दुनिया देखेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भैया दूज से प्रत्येक बहन के खाते में सरकार की ओर से ₹1500 प्रतिमाह की राशि जमा की जाएगी। आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में हमारी बहनों को 33% आरक्षण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मिलने जा रहा है। देश की आधी आबादी को सम्मान दिलाने का कार्य भी माननीय मोदी जी और हमारी पार्टी ने किया है। प्रदेश में लव जिहाद और ड्रग्स माफियाओं के माध्यम से जो अपराध हो रहे हैं, उन्हें हमारी सरकार छोड़ने वाली नहीं है। जो बहन बेटियों की तरफ गंदी निगाह से देखेगा, वह कानून के शिकंजे से बचने वाला नहीं है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रदेश का गौरवशाली इतिहास लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर, रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई और रानी कमलापति जैसी वीरांगनाओं से जुड़ा है। हमारे यहां देवी-पूजन की परंपरा अनादिकाल से है। लक्ष्मी पूजन की परंपरा भी सदियों से हमारी बहनों के माध्यम से ही होती आई है। हमारे यहां राम नवमी और कृष्ण जन्माष्टमी साल में एक बार मनाई जाती हैं, लेकिन नवरात्रि साल में दो बार नौ-नौ दिन तक पूरे उत्साह के साथ मनाए जाते हैं।