• Sun. Oct 5th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

हेमा मालिनी ने साड़ी पहनकर गणपति बप्पा का किया स्वागत, फैंस बोले- ‘आज भी वही ड्रीम गर्ल हो आप’

Aug 26, 2025

नई दिल्ली, गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन महाराष्ट्र में इस त्योहार का जो अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। बॉलीवुड सितारे भी इस मौके पर पूरे दिल से बप्पा का स्वागत करते हैं। चाहे पूजा की तैयारी हो या ट्रेडिशनल लुक में खुद को सजाना, सब कुछ बहुत खास होता है। इसी कड़ी में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी अपने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी हेमा मालिनी ने इस खास अवसर पर अपने ट्रेडिशनल अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी ये तस्वीरें गणपति बप्पा के स्वागत से पहले की तैयारियों की झलक हैं। तस्वीरों की बात करें तो हेमा मालिनी वाइन कलर की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं, जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रही है। इस साड़ी का गोल्डन कलर का बॉर्डर है, जो इसकी शान को और बढ़ा देता है। पूरी साड़ी पर फूलों के डिजाइन हैं, जो इसे पारंपरिक होने के साथ-साथ एलीगेंट भी बना रहे हैं। हेमा ने बालों में गुलाब का फूल लगाया हुआ है और बालों को एक खूबसूरत जूड़े में बांधा है, जो उनके लुक को और भी निखार रहा है। इसके अलावा, उनके माथे पर छोटी सी बिंदी है जो उनकी सादगी को और भी सामने ला रही है। हेमा ने हैवी गहनों की जगह बेहद हल्की लेकिन क्लासी ज्वेलरी पहनी है, जिसमें कानों के छोटे से झुमके और हाथों में एक-एक सुंदर कंगन शामिल हैं। इस पूरे लुक में सजी-धजी हेमा मालिनी शालीन नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उनकी मुस्कान भी लोगों का ध्यान खींच रही है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार, गणेश उत्सव मनाने का समय आ गया है। बप्पा का स्वागत करने के लिए मैं अपनी पसंदीदा पारंपरिक पोशाक पहनकर तैयार हूं। आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान गणेश आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाएं।” इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ”आज भी वही ड्रीम गर्ल हो आप!” एक और फैन ने लिखा, ”आपका लुक दिल को छू गया। तो अन्य ने उन्हें ‘गणेश उत्सव की रानी’ का टैग दिया। बहुत से यूजर्स ने उनके पोस्ट पर ‘जय गणेशा’ और ‘बप्पा मोरया’ जैसे शब्दों के साथ ढेर सारे दिल और फूल वाले इमोजी भेजे।