
मुंबई, गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार से पूरे देश में धूमधाम से शुरू हो गया है। टीवी इंडस्ट्री के सितारे इस मौके पर खास उत्साह में नजर आ रहे हैं। टीवी के चर्चित अभिनेता करण वाही ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर गणपति की मूर्ति बनाते दिख रहे हैं। करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ अभिनेता ऋत्विक धनजानी और इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं। वीडियो में करण प्रशंसकों को अपने दोस्तों से मिलवाते हैं, जो इस त्योहार को और खास बनाने के लिए भगवान गणेश की मूर्ति अपने हाथों से बनाते हैं। इस दौरान वे सभी मिलकर मिट्टी से गणपति की मूर्तियां बनाते हुए उत्साह और भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि वीडियो के बैकग्राउंड में लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का टाइटल सॉन्ग बज रहा है, जो इस वीडियो को और भी खास बनाता है। करण ने कैप्शन में लिखा, “एक बार फिर हम लौट आए हैं! इस बार पूरे परिवार के साथ, जो इस त्योहार को और भी खास बनाता है। हम सब मिलकर अपने हाथों से गणपति की मूर्तियां बनाते हैं, यही इस त्योहार की सबसे खास बात है। एक-दूसरे की मदद करना हमारा मंत्र है। जैसे गाना कहता है, वैसे ही हम भी लौट आए हैं। गणपति बप्पा मोरया! मंगल मूर्ति मोरया!” करण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और प्रशंसक उनकी इस भक्ति और दोस्ती की भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले अभिनेता ऋत्विक धनजानी ने भी यही वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “हर साल की परंपरा। गणपति बप्पा मोरया।” बता दें, अभिनेता ऋत्विक धनजानी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब पॉडकास्ट में एक बार खुलासा किया था कि वह और करण वाही कई सालों से गणेश चतुर्थी से पहले गजानन की प्रतिमा बनाते आ रहे हैं और अब उनके इस कार्य में कई लोग और जुड़ गए हैं, जो कि अब एक परिवार हो गया है।