• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

‘लाल परी’ की शूटिंग पर बोले तरुण मनसुखानी, ‘सितारों की एनर्जी गाने में हुईं महसूस’

May 6, 2025

मुंबई, 6 मई

सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज किया, जो टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। यह गाना अब ट्रेंड कर रहा है। फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी ने गाने की शूटिंग के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग बेहद मजेदार थी। जहां भी वह कैमरा घुमाते, वहां कोई न कोई बड़ा सितारा परफॉर्म करता हुआ दिखता। ‘लाल परी’ को यो यो हनी सिंह और सिमर कौर ने गाया है। इसके बोल हनी सिंह और अल्फाज ने लिखे हैं। वहीं, कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ने की है। ‘हाउसफुल 5’ पॉपुलर हाउसफुल फ्रेंचाइजी का पांचवां पार्ट है। इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कई कलाकार शामिल हैं। मल्टी-स्टारर फिल्म बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मैंने पहले इन सितारों के साथ कभी काम नहीं किया था, बावजूद इसके सभी के साथ काम करना मेरे लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं रहा। मैं अपने प्रोड्यूसर का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और इतनी बड़ी फिल्म की जिम्मेदारी दी। हमने इसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया। इसका श्रेय फिल्म के सभी कलाकारों को जाता है, जिन्होंने प्रोफेशनल तरीके से काम किया। पूरी शूटिंग व्यवस्थित और अच्छी तरह से चली।” निर्देशक ने आगे कहा, “इस गाने की शूटिंग बहुत मजेदार थी। मैं जहां भी कैमरा घुमाता, वहां कोई न कोई सितारा परफॉर्म कर रहा होता। पूरी टीम ने इतनी मस्ती के साथ शूट किया कि उनकी एनर्जी गाने में भी महसूस होती है। मुझे खुशी है कि दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं और इसे इतना प्यार दे रहे हैं।” ‘लाल परी’ इस सीजन का सबसे पसंदीदा पार्टी सॉन्ग बन गया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अगले महीने 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।