• Fri. Sep 12th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी दौरे पर, भव्य स्वागत की तैयारी

Sep 11, 2025

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी की यात्रा पर आ रहे हैं। सुबह 11 बजे वे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से वे पुलिस लाइन हेलीपैड पर जाएंगे। यहां से उनकी दिनभर की गतिविधियां शुरू होंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोपहर 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ताज होटल में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी। वार्ता के बाद पीएम मोदी अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें स्थानीय लोगों से मुलाकात और विकास परियोजनाओं का जिक्र हो सकता है। दोपहर 3 बजे वे पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। वाराणसी में उनके आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। काशी में मिनी रोड शो जैसा माहौल देखने को मिलेगा, जहां स्थानीय लोग उनका जोरदार स्वागत करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी है। एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड और होटल तक हर जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को भी नियंत्रित किया गया है, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सके। स्थानीय लोगों में पीएम के दौरे को लेकर उत्साह है। व्यापारियों और संगठनों ने सजावट और स्वागत की योजना बनाई है। काशीवासियों को उम्मीद है कि इस दौरे से शहर के विकास को नई गति मिलेगी। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है। यह दौरा न केवल कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि वाराणसी के लिए भी गर्व का पल है, जहां से पीएम का गहरा जुड़ाव है।