• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

दिल्ली: सीएम के शालीमार बाग क्षेत्र को मिली हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन, बिना बिजली सप्लाई रोके होगी तारों की मरम्मत

Sep 13, 2025

नई दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद और सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी उपस्थित रहे। इन परियोजनाओं में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बूस्टर पंप की स्थापना, पुरानी पानी की टंकी का पुनर्निर्माण, नया ट्यूबवेल, बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेषीकृत मरम्मत वाहन और अंडरग्राउंड केबल बिछाने जैसी योजनाएं शामिल हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने मंत्री आशीष सूद के नेतृत्व में दिल्ली को एक शानदार तोहफा दिया है। यह तोहफा सबसे पहले मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र को समर्पित किया गया है। यह एक विशेष वाहन है, जो बिजली आपूर्ति बाधित किए बिना तारों की मरम्मत कर सकता है। यानी रखरखाव या मरम्मत के काम के दौरान आपके घरों की बिजली एक मिनट के लिए भी नहीं कटेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यह डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से खरीदा गया पहला ऐसा वाहन है। हमारी योजना भविष्य में इन मशीनों की संख्या बढ़ाने की है, ताकि बिजली लाइनों का रखरखाव बिना बिजली सप्लाई रोके किया जा सके। दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए ऐसे वाहन लाए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री आशीष सूद ने कहा कि प्रशासन को चलाने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से दिल्ली की मुख्यमंत्री ने हर विभाग में टेक्नोलॉजी के सहारे अच्छा काम करने का प्रयास शुरू किया है। हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन उसी का एक उदाहरण है। बिजली लाइन में मरम्मत का काम करने के लिए बिजली कट करनी पड़ती है, लेकिन दिल्ली में अब नई तकनीक आई है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याएं कम हों और जीवन सुगम हो, इसी उद्देश्य से सरकार जनता के काम के लिए समर्पित है।