• Sun. Oct 5th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेय’ रिलीज, लखनऊ में हाउसफुल

Sep 19, 2025

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ शुक्रवार को रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर आम लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म केवल एक नेता की कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति की यात्रा है, जिसने राजनीति की राह चुनकर देश के सबसे बड़े राज्य में सरकार की कमान संभाली। फिल्म को लेकर भाजपा विधायक नीरज बोरा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी को स्वाभाविक रूप से फिल्म देखने के लिए उत्साहित रहते हैं और उनके जीवन पर बनी फिल्म को देखने के लिए तो हर कोई उत्साहित है। एक ऐसा व्यक्तित्व जो परिवार से बढ़कर पहले देश और समाज को मानता है, निश्चय ही यह फिल्म सुपरहिट होगी।” उन्होंने कहा कि यह फिल्म सीएम योगी के संघर्षमय जीवन और समाज और देश के लिए किए गए कार्यों का संकलन है। मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए, इससे प्रेरणा मिलेगी। मैं भी प्रयास करूंगा कि अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को यह फिल्म दिखाऊं। बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी का जीवन सरल है और जिस प्रकार से वह गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर होते हुए समाज को और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में लगे हैं, इसके लिए पूरा प्रदेश उत्साही है। बोरा ने कहा कि पहले दिन ही हाउसफुल होने से फिल्म की लोकप्रियता देखी जा सकती है। लखनऊ में कई जगह शो हाउसफुल हैं। युवा ज्यादा इस फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं। फिल्म से उन्हें मुश्किल हालात में भी जीवन जीने की सीख मिलेगी। इसकी कहानी लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है। फिल्म के ट्रेलर से ही साफ हो गया था कि यह सिर्फ एक नेता की कहानी नहीं, बल्कि एक संत से मुख्यमंत्री बनने तक की संघर्षपूर्ण यात्रा का वर्णन है।