कटनी , सोशल मिडीया में जमकर वायरल वीडियो सूबे के मुखिया को सोने की अंगुठी में मचाया बवाल……बड़वारा विधायक धीरेन्द्र सिंह मंच पर सोने की अंगूठी पहना रहे है…..मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहनी सोने की अंगूठी……कैमरे की नजर पड़ी देख उतारा अंगूठी को…..सरकार के मुखिया को विधायक खुलेआम मंच से दे रहे कीमती समान……यह विडिओ सोशल मीडिया में बटोर रहा सुर्खियां I

कटनी के बड़वारा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले को बड़ी सौगात दी। उन्होंने बड़वारा और रीठी के सांदीपनि विद्यालय भवनों का लोकार्पण करते हुए 233 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की भेंट कटनी को दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिले के लिए 233.82 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है।106.18 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 19 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। 127.64 करोड़ रुपये के 14 नए कार्यों का भूमि-पूजन भी किए।मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि कटनी जिले की चारों विधानसभाओं में अब तक 56 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। इसमें उद्योगपतियों से लेकर गरीब तबके के हित तक सबको शामिल किया गया है। नए सांदीपनि स्कूल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा इस विद्यालय को देखकर लगता है जैसे मुंबई, दिल्ली या जबलपुर के बड़े स्कूल में आ गए हों। प्राइवेट स्कूलों तक को इस सुविधा युक्त सरकारी स्कूल से टक्कर मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय स्कूलों की छतें बरसात में टपकती थीं, कई जगह पेड़ों के नीचे पढ़ाई होती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने हर गांव और शहर में सुविधाओं से लैस स्कूल बनाए हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के दौर में गांव-गांव बिजली, पानी और सड़क की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही लाडली बहनों को भाई दूज पर 1250 की जगह दीपावली से पहले 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे और इसे धीरे धीरे बढ़ा कर 3 हजार रुपए के दिया जाएगा।
मुख्य मंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि लाडली बहनों को मिलने वाले पैसे के मामले में कांग्रेस कहती है कि महिलाएं इन पेसो से शराब पीती है…शर्म आनी चाहिए कांग्रेसियों को केवल वोट के खातिर इस तरह की बाते करते है। जो कि देवियां सदैव पूजनीय होती है लेकिन जब उन्हें कोई छेड़ेगा तो वाह काली ओर नौ दुर्गा बन जाती है और इस तरह के लोगो को सुधारना भी जानती है।