• Mon. Oct 6th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

शारदीय नवरात्रि में सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी के चरणों में लगाई हाजिरी, श्रद्धालुओं से भी की बात

Sep 28, 2025

लखनऊ, गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बलरामपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मां पाटेश्वरी मंदिर में रात्रि विश्राम किया। मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर की व्यवस्थाओं और नवरात्रि मेले की तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह तुलसीपुर में देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन, पूजन-अर्चन किए। उन्होंने मां की आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने मां से सुखी, स्वस्थ व प्रसन्नचित्त उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला गए, जहां उन्होंने गायों को गुड़ और चारा खिलाया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। बच्चों को देखकर उनके पास पहुंचे और हालचाल जाना। फिर उन्हें चॉकलेट भी दी और खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा। श्रीगोरखनाथ मंदिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कालरात्रीं ब्रह्मस्तुतां वैष्णवीं स्कन्दमातरम, सरस्वतीमदितिं दक्षदुहितरं नमामः पावनां शिवाम। शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि के पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ में मां भगवती के दर्शन-पूजन कर समस्त जनमानस के कल्याण हेतु प्रार्थना की।” इस दौरान मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी, कालीबाड़ी मंदिर गोरखपुर के महंत रवींद्र दास भी मौजूद रहे।