• Mon. Oct 6th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

गुजरात: फुटपाथ दुकानदारों के लिए वरदान बनी पीएम स्वनिधि योजना, वडोदरा में 3000 से अधिक रजिस्ट्रेशन

Sep 30, 2025

वडोदरा, केंद्र सरकार की तरफ से कई जनकल्‍याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्‍हीं में से एक ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि’ योजना है। यह योजना फुटपाथ दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में वडोदरा नगर निगम ने शहरी विकास वर्ष समारोह के तहत पीएम स्वनिधि योजना 2.0 के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक जन कल्याण मेले का आयोजन किया। वडोदरा म्युनिसिपल के कमिश्नर अरुण महेश बाबू ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि वडोदरा नगर निगम द्वारा शहरी विकास वर्ष के उपलक्ष्‍य में पीएम स्‍वनिधि योजना 2.0 फिर से शुरू की गई है। वडोदरा नगर निगम में दो दिन के कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। नगर निगम को 50 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन का टारगेट दिया गया है, जिसे छह माह में पूरा किया जाएगा। वडोदरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मंगलवार को पीएम स्‍वनिधि योजना अंतर्गत लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी तादाद में लाभार्थी आए थे। पीएम स्‍वनिधि योजना 2.0 लोन की रकम बढ़ाई गई है। अब नई लोन की रकम 15 हजार रुपए, 25 हजार रुपए और 50 हजार रुपए हो चुकी है। भारतीयों को इस योजना के तहत बैंक की तरफ से लोन अमाउंट के चेक भी दिए गए हैं, जिससे वे काफी खुश नजर आए और उन्होंने सरकार की सराहना की। इस कार्यक्रम में आए लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना की तारीफ की। लाभार्थियों ने बताया कि अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए यह योजना बहुत उपयोगी है। लाभार्थी योहान ईदी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि नगर निगम ने लोक कल्‍याण मेले का आयोजन किया है। यह पीएम स्‍वनिधि योजना के लिए किया गया। कोविड के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। क्‍या गरीब, क्‍या अमीर, उस दौर में सब परेशान थे, विश्‍वस्‍तर पर मनी क्राइसिस थी। मुझे जानकारी मिली कि नगर निगम में लोन के लिए आवेदन किया जा रहा है। इसके बाद मैंने आवेदन किया और 10 हजार का लोन लिया। इन पैसों से चाय की दुकान खोली। अब मैं आत्‍मनिर्भर बन गया हूं। लोन की पहली किस्‍त भरने के बाद लोन की रकम बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के कल्‍याण के लिए सोचा, इसके लिए बहुत बधाई। चीफ व्हिप गुजरात विधानसभा बालकृष्ण शुक्ल ने कहा कि शहरी जीवन को अच्‍छे से निभाने के लिए सबसे बड़ा सेक्‍टर काम कर रहा था, वे वेंडर थे। कोविड दौर में वे सब जगह जाकर सामान देते थे। इनका ध्‍यान रखने के लिए पीएम मोदी द्वारा पीएम स्‍वनिधि योजना शुरू की गई। यह योजना लोगों के लिए वरदान बन रही है।