दिल्ली: दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो काम किया गया है वो सबसे बढ़िया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका बदला लिया है, जो निर्दोष लोग मारे गए थे उनका इंतकाम लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस बार आतंकवादियों को उनकी कल्पना से परे सबक सिखाएंगे तो वैसा करके दिखा दिया है, विपक्ष भी साथ है सरकार के साथ खड़ा है तो ये अच्छी बात है।
