• Sat. Oct 18th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

मौसम का बदला मिजाज, यूपी और दिल्ली-NCR में गर्मी के साथ बारिश-आंधी का अलर्ट

May 17, 2025

मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 21 मई तक देश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं और आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं 22 मई को दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम का बदला मिजाज, यूपी और दिल्ली-NCR में गर्मी के साथ बारिश-आंधी का अलर्टउत्तर भारत में मौसम का मिजाज इन दिनों अजीब होता जा रहा है, सुबह जहां तापमान तेजी से बढ़ रहा है, वहीं शाम होते-होते मौसम अचानक बदल जाता है। कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिल रही है। बीते दिन दिल्ली से सटे यूपी के कई जिलों में आंधी और छुटपुट बारिश दर्ज की गई। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भीषण गर्मी यानी हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो पश्चिमी हिस्सों में हीटवेव का असर रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों का अनुमान है।