• Fri. Oct 17th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

अमृतसर में कोरोना का कोई मरीज नहीं, स्वास्थ्य प्रशासन पूरी तरह तैयार : सिविल सर्जन

May 29, 2025
The current image has no alternative text. The file name is: 202505243411126.png

अमृतसर, देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। इस बीच, पंजाब के अमृतसर में सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक यहां इस बीमारी का कोई मरीज नहीं मिला है। अमृतसर की सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर ने आईएएनएस को बताया कि स्वास्थ्य प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं और पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में इस समय 1,000 से अधिक सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे हैं। पंजाब में भी फिरोजपुर और चंडीगढ़ में कोरोना के मामले मिले हैं और चंडीगढ़ में एक मरीज की मौत की खबर आई है। हालांकि, अमृतसर में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि हाल ही में तीन-चार संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, लेकिन सभी के टेस्ट निगेटिव आए। सिविल सर्जन ने अमृतसर के लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और सावधानी बरतें। उन्होंने सलाह दी कि अगर किसी को गले में खराश, सिरदर्द, या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण महसूस हों, तो वे नजदीकी अस्पताल में जाकर मुफ्त कोरोना टेस्ट करवाएं। पॉजिटिव पाए जाने पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों से लौटने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोना और आसपास के माहौल को साफ रखना जरूरी है। डॉ. कौर ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से अभी तक अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की विशेष जांच के लिए कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। हालांकि, स्वास्थ्य प्रशासन ने टीमें तैयार कर ली हैं, और जैसे ही कोई दिशा-निर्देश मिलेगा, जांच शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध मामले की जांच तुरंत की जाएगी। अमृतसर का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। सिविल सर्जन ने भरोसा दिलाया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनकी टीमें तैयार हैं। उन्होंने नागरिकों से सावधानी बरतने और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।