• Fri. Oct 17th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

बीएसएफ ने निकाली साइकिल रैली, बच्चों और युवाओं में दिखा जोश

May 31, 2025

अमृतसर, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से शनिवार को एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह साइकिल रैली भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य हमारे राष्ट्र की विविधता में एकता का जश्न मनाना है। साइकिल रैली की शुरुआत जेसीपी अटारी से बीओपी राजाताल तक की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय की। रैली को बीएसएफ के डीआईजी एसएस चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में भाग लेने वाले बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया, उनका कहना है कि बीएसएफ की ओर से यह बहुत बढ़िया कार्यक्रम किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा और वृद्ध प्रतिभागियों ने रैली में भाग लिया। डीआईजी चंदेल ने संबोधन में कहा, “यह रैली न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश भी देती है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके जोश और देशभक्ति की भावना के लिए बधाई दी। इस साइकिल रैली में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा, वृद्ध और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। विशेषकर बच्चों में रैली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। एक छात्रा ने कहा, “बीएसएफ की ओर से किया गया यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इससे हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने देश की सेवा किस प्रकार कर सकते हैं।” रैली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और मार्ग के किनारे स्थानीय लोग भी देशभक्ति के नारों और तालियों के साथ रैली में हिस्सा लेने वालों का उत्साहवर्धन करते दिखे। इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक ऐसी भावना है जो देशवासियों को एक सूत्र में पिरोती है।